6 whatsapp एक ही android smart phone पर चलाए, 100% work आसान तरीका हिंदी में ।
Hello friends,
This is Shiv shankar ram ,  इस पोस्ट में यह जानकारी दी गई है कि कैसे 6 अलग अलग नम्बरो से whatsapp अपने एक ही smart phone पर  चला सकते है ।



आज दौर बदल रहा है, और जमाना भी । आज लोग अपनी आधी जिंदगी को एक छोटे से डिब्बे में रखकर ऑपरेट करना चाहते है । ऐसे में क्यों ना हम भी अपने एक ही android smart phone पर 6 अलग अलग नम्बरो से whatsapp चलाकर अपने कुछ काम,और जिन्दगी को आसान बनाए । मजे की बात तो यह है कि आपको 6 sim की आवश्यक्ता भी नही होगी बस नंबर verification करना होगा ।


ज्यादा बाते ना करके सीखते है कैसे 6 अलग अलग  नम्बरो से whatsapp एक ही android phone पर चलाये | 6 Whatsapp चलाने के लियि नीचे दिये steps follow करे |

Step 1 :- मैने पहले ही पिछले पोस्ट मे बताया था की कैसे एक फोन पर 2 Whatsapp चला सकते है ।

तीन Whatsapp चलाने के लियि नीचे steps follow करे-
step 1:-

अपने phone पर 3 whatsapp चलाने के लियि सबसे पहले play store पर जाये और सर्च बार मे Parallel space लिखकर search करे और install करे | ये app लगभग 3 Mb की है | ये बिल्कुल नीचे pic की तरह दिखेगी |

6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


step 2 :-

अब parallel space app को ओपेन करे और start पर क्लिक करे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


start पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर वो सभी app आ जायेगे जो आपने अपने फोन पर install कर रखा है | इसमे आप whatsapp पर mark करके add to parallel space पर क्लिक करे , नीचे image देखे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


अब आपका official whatsapp इस app मे add हो चुका है इसपर अब क्लिक कर ओपेन करे, नीचे pic देखे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


अब आपको वैसा ही प्रोसेस करना है जैसा पहले आपने whatsapp चालू किया था, नीचे agree and continue पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज ओपेन होगा वहा अपना देश country code और मोबाइल नम्बर डाले फिर नीचे next button पर क्लिक करे |

note- आप यन्हा कोई भी vaild नम्बर डाल सकते है लेकिन उस नम्बर पर एक verification code आयेगा उसे आपको यन्हा डालना होगा वो नम्बर जरुरी नही की आपके फोन पर लगा हो |

अब आप अपने एक ही फोन पर 3 नम्बरो से whatsapp चला सकते है, बशर्ते है की आपको तीसरे नम्बर से whatsapp चलाने के लियि parallel space app मे जाना होगा और वहा से whatsapp खोलना होगा |


  एक ही फोन पर चार नम्बर से whatsapp चलाने के लियि  नीचे steps follow करे |

जैसा की मैने पहले ही बताया की एक फोन पर दो whatsapp चलाने के लियि हमे gb whatsapp install करना होता hai , अब हम चार नम्बरो से whatsapp चलाने के लियि फिर से parallel space app मे जायेन्गे और जैसे हमने official whatsapp को parallel space app मे add किया था उसी तरह से gb whatsapp को भी parallel space app मे add करेंगे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।

अब gb whatsapp को ओपेन करे  और नम्बर शुरू करने के सभी प्रोसेस करे यन्हा आप अपना 4th नम्बर डाले | और उस नम्बर पर आये कोड को यन्हा डालकर verifi करे |

अब आप अपने एक ही फोन पर चार नम्बरो से whatsapp चला सकते है |


अपने फोन पर 5 नम्बरो से whatsapp चलाने के लियि नीचे steps follow करे |

step 1:-

पांच नम्बर से whatsapp चलाने के लियि सबसे पहले आप play store मे जाये और वहा search बौक्स मे Disa लिखकर search करे | आपको कई app दिखेन्गे , आपको नीचे image (फोटो) की तरह दिखने वाले app को install करना है, ये app लगभग 25 Mb की है |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।



NOTE :-  यह app एक official app है जो कि पुरी तरह से ओरिजनल है चुकी शुरू मे यह app धीरे धीरे ओपेन होती है तो यह बिल्कुल ना सोचे कि आपका फोन slow हो गया है |

step 2 :-

Disa app install करने के बाद इसे ओपेन करे , और नीचे image मे दिखाय अनुसार तीर के निशान पर क्लिक कर कर के सबसे last पेज पर चले जाये |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


अब सबसे last पेज पर आने के बाद उस पेज मे सबसे नीचे box पर tick mark करे फिर तीर के निशान पर क्लिक करे ,नीचे image देखे |

6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


अब यन्हा add service पर क्लिक करे नीचे image देखे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।

step 3 :-

अब एक नया पेज ओपेन होगा ,यन्हा आपको कई app दिखेगे , इसमे आपको whatsapp पर क्लिक करना है ,जैसे ही आप whatsapp पर क्लिक करेंगे वैसे ही whatsapp का इक्स्टेन्शन (extension) डाऊनलोड होने लगेगा जो 5 सेकंड मे पुरा हो जायेगा | , नीचे image देखे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


डाऊनलोड होने के बाद उस पेज के सबसे नीचे restart पर क्लिक करे | नीचे image देखे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


restart पर क्लिक करने के बाद आपको बिल्कुल नीचे image की तरह दिखेगी , नीचे image मे जहा गोला किया गया है वहा क्लिक करे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


अब एक नया पेज आयेगा उस पेज के सबसे नीचे जाकर skip पर क्लिक करे |नीचे image देखे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।

अब एक नयी पेज आ जायगी  बिल्कुल नीचे image की तरह image मे जहा 1,2 लिखा है वहा क्रमश: अपना नाम और अपना 5th मोबाइल फोन नम्बर डाले | नीचे image मे जहा 3 लिखा है उस box के नम्बर को जैसा है वैसा रहने दे | अब NEXT पर क्लिक करे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


अब नीचे image देखे via sms पर क्लिक करे |




अब आपने जो भी नम्बर डाला था  उस नम्बर पर verification code आयेगा उस कोड को  नीचे इमेज मे जहा 1 लिखा है वहा डाले फिर 2 Submit पर क्लिक करे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


अब आपको नीचे image कि तरह दिखाइ देगी वहा आप + (plus) निशान पर क्लिक करे |


6-whatsapp-एक-ही-android-smart-phone-पर-चलाए-100%-work-आसान-तरीका-हिंदी-में ।


अब आपको सभी contact नम्बर दिखने लगेंगे , आप जिसे msg करना चाहते है उसके नम्बर पर tap करे फिर उपर enter के निशान पर क्लिक करे और अपना मेसेज लिखकर send करे |

अब आपके फोन पर पांच नम्बर से whatsapp चलेंगे |

अपने फोन पर 6 नम्बर्स से whatsapp चलाने के लियि इस disa app को फिर से parallel space app मे add करना होगा |
इसके लियि parallel space app ओपेन करे फिर disa app को select कर add to parallel space पर क्लिक करे| अब disa app को ओपेन करे और अपना 6th नम्बर डाले |पुरी प्रक्रिया उसी तरह से करना है | अब आप अपने एक ही फोन से 6 Whatsapp चला सकेंगे |


 I hope कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|



thankyou !