Hello friends ,
This is Shiv shankar ram .  इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि कैसे आप अपना खोया हुआ phone या चोरी गया phone ढूंढ सकते है ।इस ट्रिक की खास बात यह है कि इसमें आपको किसी app पर जाने की या install करने की जरूरत नही होती , और यदि आपके फोन पर से आपका sim निकाल दिया गया हो तो भी आप अपने phone को locate , फोन की लोकेशन देख सकते है ।





इस ट्रिक की खास बात यह है कि इसमें आपको किसी app पर जाने की या install करने की जरूरत नही होती , और यदि आपके फोन पर से आपका sim निकाल दिया गया हो तो भी आप अपने phone को locate , फोन की लोकेशन देख सकते है ।


इस trick के गुण (quality)

1:-  आपके phone पर sim card होना जरूरी नही ।
2:- आपके phone पर से sim card बदल दी गई हो तो भी आप अपना फोन locate कर सकते है ।
3:- अपने phone को घर बैठे लॉक कर सकते है ।
4:- अपने phone के सारे data आप अपने घर से या कही से भी मिटा सकते है ।
5:- आप अपने phone पर call कर सकते हो फिर चाहे आपके phone पर sim card हो या ना हो या फिर कोई दूसरा sim card हो ।

यह trick google के द्वारा provide किया गया लोगो की सिक्योरटी और सेफ्टी के लिए । इस ट्रिक को बहोत कम ही लोग जानते है  जिसकी वजह से trick मैं आपके साथ share कर रहा हूं ।

Trick

अब माना कि आपका phone गुम हो गया , तो आप सबसे पहले किसी computer या किसी phone से chrome browser ओपेन करे या आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी browser का इस्तेमाल कर सकते है।

अब browser के search box में androied device manager लिख कर search करे ।




अब ऊपर image देखे वहाँ क्लिक करे ।

अब नीचे image देखे आपको यंहा अपना वही email डालना है जो email आपने अपने गुम हुए फोन में डाला था




अब अपना वो ही पासवर्ड डाले जो आपके email का है ।
फिर next पर क्लिक करे ।


अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।




यंहा आपको 1 नंबर जगह पर आपके phone की सही location होगी ।

2 नंबर पर आपके phone की battry कितने परसेंट है वो देख सकेंगे ।

3 नंबर पर आप क्लिक कर अपने phone पर call कर सकेंगे ।

4 नंबर पर क्लिक कर अपने phone को lock कर सकते है ।


thankyou !